खालिस्तानी समर्थक सुखदूल सिंह 20-09-2023 को मारा गया. अज्ञात हमलावरों ने 15 गोलियाँ मारी थी. पंजाब के मोगा जिले का था मूल निवासी. कनाडा (ओटारियो) में रहता था और वहीं से काम करता था. राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) के 41 आतंकियों में था शामिल 2017 में पंजाब से जाली पासपोर्ट लेकर कनाडा भाग गया था. साथियों के साथ मिलकर रची थी कब्बडी खिलाड़ी संदीप नांगल की हत्या की साजिश. पंजाब में जबरन हत्या और अवैध वसूली के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सुखदूल सिंह के गिरोह की सक्रियता की अभी भी है आशंका. मुख्य रूप से पंजाब के मालवा क्षेत्र के जिलों में अपराध करता था. सुक्खा दुनेके नाम से था मशहूर.