सीमा विस्तार के लिए बाबर की लड़ाई राजपूत वीर राणा सांगा से हुई

इस वर्चस्व की इस लड़ाई में भीषण मारकाट हुई थी

शुरुआती लड़ाई में मिली हार से मुगल सैनिकों का मनोबल गिर गया था

इसे देखकर बाबर ने जिहाद का ऐलान किया

बाबर ने मुसलमानों पर लगा टैक्स भी हटा लिया

साथ ही उसने अपनी सेना को कई तरह के लालच दिए

इससे उसकी सेना में फिर से मनोबल का संचार हुआ

मनोबल का संचार हुआ खानवा का युद्ध हुआ

राणा संगा वीरता से लड़े पर युद्ध हार गए

इस युद्ध के बाद से ही बाबर ने खुद को गाजी घोषित कर दिया, गाजी यानी धर्म योद्धा