ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है

इन्हें अक्सर रेगिस्तान में ही देखा जाता है

इसकी वजह है कि वह पानी के बिना लंबे समय तक रह सकते हैं

अरब देशों में ऊंट ज्यादा पाए जाते हैं

मगर क्या आपने कभी तैरने वाले ऊंट देखें हैं?

दुनिया में केवल एक जगह ही ऐसे ऊंट पाएं जाते हैं

इस किस्म के ऊंट को खाराई (खाराश) ऊंट कहते हैं

ये गुजरात के कच्छ के कुछ ही गांवों में मिलते हैं

खाराई ऊंट वजन में सामान्य ऊंट से हल्के होते हैं

इस तरह ये खास प्रजाति के ऊंट तैर भी लेते हैं