खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का फाइनल शनिवार को हुआ

13 वें सीजन के विनर रैपर डिनो जेम्स बने हैं

शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने डिनो का हाथ उठाकर विनर का ऐलान किया

फाइनल में डिनो का मुकाबला अर्जित तनेजा के साथ हुआ

शो के फाइनल राउंड में कंटेस्टेंट्स को चॉपर स्टंट करना था

डिनो जेम्स ने सबसे तेज चॉपर स्टंट करके खिताब अपने नाम किया

शो जीतने पर डिनो जेम्स को चमचमाती ट्रॉफी मिली

साथ ही एक शानदार कार भी इनाम में विनर को दी गई

इसके अलावा 20 लाख रुपये भी प्राइज मनी के तौर पर दिए गए

पहले दिन से डिनो सबसे मजबूत खिलाड़ियों में शामिल रहे