तो इसलिए खेसारी लाल को 20 दिनों तक छोड़ना पड़ा नहाना भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल अपनी आगामी फिल्म के लिए चर्चा में हैं फिल्म का नाम है फरिश्ता जिसका ट्रेलर इस समय खूब वायरल हो रहा है फिल्म में खेसारी लाल ने पागल का किरदार निभाया है किरदार में ढलने के लिए एक्टर ने ऐशो आराम वाली जिंदगी तक त्याग दी किरदार में गंदा और पागल दिखने के लिए वो 20 दिनों तक नहीं नहाए उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और इमोशन सभी चीजें दिखाई गई हैं फरिश्ता का ट्रेलर वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है ट्रेलर सामने आते ही खेसारी लाल इंटरनेट पर छा गए हैं