खुशी कपूर को टैटू बहुत ज्यादा पसंद है, उनकी कमर पर बना टैटू बहुत खास है खुशी की कमर पर बना यह टैटू उनकी फैमिली से जुड़ा हुआ है खुशी के इस टैटू में रोमन भाषा में नंबर्स लिखे हुए हैं ये नंबर्स खुशी की फैमिली की बर्थ डेट्स हैं खुशी ने अपनी बर्थ डेट भी इसमें मेंशन की है खुशी ने अपने लिए टैटू में V लिखवाया है क्योंकि खुशी का बर्थडे 5 नवंबर को आता है खुशी ने अपनी बहन जाह्नवी की बर्थ डेट भी टैटू में मेंशन की है जाह्नी कपूर का बर्थडे 6 मार्च को आता है इसलिए खुशी ने टैटू में VI बनवाया है