अगर आप ब्राइड मेट्स हैं तो जाह्नवी कपूर का ये लहंगा लुक है परफेक्ट शादी में खूबसूरत के साथ दिखना है ग्लैमरस तो जाह्नवी के इस लुक को करें फॉलो खुशी कपूर के इस चिकनकारी लहंगे को पहन आप बन सकते हैं महफिल की जान रॉयल दिखने की है इच्छा तो सारा अली खान के इस लुक को अपनाएं सारा का ये लहंगा ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का है कॉम्बिनेशन अनन्या की तरह नियोन ग्रीन लहंगे के संग टीका पहन चलाएं हुस्न का जादू सिंपल लहंगा पहन दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो अलाया फर्नीचरवाला का ये लुक है परफेक्ट हैवी लहंगा और चोकर कैरी कर आप भी शनाया कपूर की तरह महफिल में लगा सकती हैं चार चांद न्यूड कलर पहनने के हैं शौकीन तो न्यासा देवगन के इस लुक को करें कैरी सिंपल और स्टनिंग दिखने के लिए सुहाना कपूर से लें टिप्स