KIA ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को भारत के लिए कन्फर्म कर दिया है.

कंपनी ने इस साल दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में EV9 कॉनसेप्ट कार को प्रदर्शित किया था.

नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV कंपनी में e-GMP यानि इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी.

किआ ईवी9 फीचर्स - ADAS, 12.3 इंच इंफ़ोटेनमेंट यूनिट, 6&7 सीटर ऑप्शन, 800 वोल्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी.

डाइमेंशन - लंबाई 4929mm, चौड़ाई 2055mm और ऊंचाई 1790mm होगी. इसका व्हीलबेस 3,100mm होगा.

EV9 पावरट्रेन और बैटरी -

RWD - 76.1 kwh बैटरी, एक इलेक्ट्रिक मोटर, 217 hp, 350nm
RWD लांग रेंज - 208 kwh बैटरी, 204hp, 350nm
AWD दो इलेक्ट्रिक मोटर 385hp, 600nm



Kia EV9 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू iX से हो होगा.

EV9 की कीमत की बात करें तो लगभग 1 करोड़ रुपये होगी, जो भारत में किआ की सबसे महंगी कार होगी.