बॉलीवुड के आईटी कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने पहले क्रिसमस ट्री की झलक शेयर की ट्री पर एक स्पेशल ज्वेलरी है जिसमें फिल्म शेरशाह की एक तस्वीर है जिस पर कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी नजर आ रही है इसके अलावा, ट्री पर लाल-हिरन, सांता क्लॉज, गिफ्ट्स, बाउबल्स और अन्य सजावटी सामान हैं वीडियो ने प्रशंसकों को गदगद कर दिया गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा का प्यार शेरशाह के सेट पर परवान चढ़ा था दोनों ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में शादी कर ली थी कियारा आडवाणी को आखिरी बार रोमांटिक ड्रामा सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की पहली वेब प्रोजेक्ट इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगे ट्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं