व्हाइट साड़ी में कहर ढातीं कियारा आडवाणी व्हाइट ट्रांसपेंरेंट साड़ी में लगी बेहद हसीन व्हाइट साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज एक्ट्रेस को ग्लैमर लुक दे रहा है कियारा आडवाणी की ये सुंदर फोटोज मनीष मल्होत्रा ने हैं शेयर मनीष मल्होत्रा ने ही कियारा की इस साड़ी को डिजाइन किया है इन दिनों शादी की खबरो को लेकर चर्चा में हैं कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा संग डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं कियारा आखिरी बार फिल्म जुग जुग जियो में आई थी नजर 'सत्यप्रेम की कथा' मूवी में नजर आएंगी कियारा 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक संग दिखेगी जोड़ी