बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा हाल में एक इवेंट में बेहद कातिलाना अंदाज में सज-संवरकर पहुंची थीं यहां मिसेज मल्होत्रा ने डीप नेक रेड शिमर गाउन कैरी किया था हाई स्लिट गाउन में कियारा आडवाणी बला सी खूबसूरत लग रही थीं एक्ट्रेस की बोल्डनेस और हॉट अंदाज देख हर कोई दंग रह गया हैवी एब्रायडरी वाले इस नेट गाउन लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया था खुले बाल और मिलियन डॉलर स्माइल के साथ कियारा कातिल हसीना लग रही थीं शादी के बाद फैंस को कियारा का ये बोल्ड अंदाज देखने को मिला है एक्ट्रेस इवेंट में पैपराजी को जमकर पोज देते नजर आईं शादी के बाद कियारा ने सुहागन लुक को छोड़ खुड को मॉडर्न बहू जैसा मेंटेन किया हुआ है हालांकि, न्यूली मैरिड एक्ट्रेस सिंदूर और मंगलसूत्र न पहनने को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं