सिद्धार्थ-कियारा बॉलीवुड के काफी पॉपुलर कपल हैं

फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है

खबर है कि कियारा पति संग अपना पहला करवाचौथ मनाने आज दिल्ली आयी हैं

हाल ही में दोनों को हाथ में हाथ डालते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

कियारा वाइट टॉप और जीन्स के साथ कैजुअल लुक में नजर आयी

जीन्स से मैचिंग कियारा ने एक कैप और वाइट बैग भी कैरी किया

वही सिड भी कियारा जैसे कैजुअल लुक में नजर आये

सिड ऑफ व्हाइट sweatshirt और ग्रे पैन्ट्स में नजर आये

उन्होंने ब्लू शूज और शेड्स पहन कर लुक कम्पलीट किया

दोनों ने इस लुक में एयरपोर्ट पर पोज भी किया