सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है इस फोटोशूट में कियारा सुर्ख लाल रंग का गाउन पहने नजर आईं कियारा का दिलकश अंदाज देखकर फैंस की सांसें ही थम गईं कियारा का यह गाउन फैशन स्टाइलिस्ट तान्या गवरी ने डिजाइन किया है तान्या ने लिखा- रेड इज द मूड और कियारा आडवाणी इज फॉरएवर हॉट फैंस को भी कियारा की ये तस्वीरें खासी पसंद आई हैं फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और फायर इमोजी बना रहे हैं एक फैन ने तो कियारा की इन तस्वीरों को उसे भेजने की मांग कर डाली बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी 2023 को हुई थी दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे