शादी से पहले अक्सर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं लड़कियां अपने भविष्य को लेकर ज्यादा घबराती हैं शादी लाइफ का सबसे बड़ा और अहम फैसला होता है ऐसे में अपने पार्टनर का चुनाव सोच-समझकर करना जरुरी हो जाता है बाद में कोई पछतावा ना हो इसलिए पहली मुलाकात में लड़के से ये सवाल जरूर पूछें लड़के से बिना मिले या बिना बात किए शादी के लिए कभी तैयार ना हो लड़के से पूछें क्या वह इस रिश्ते के लिए तैयार हैं करियर और फ्यूचर के बारे में सवाल पूछना ना भूलें बातों बातों में लड़के का डेली रूटीन पता करें फैमिली प्लैनिंग और शादी के बाद आपके नौकरी करने से उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं.