इन दिनों कियारा आडवाणी अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं हैं

इस दौरान कियारा नो मेकअप लुक में नजर आईं



कियारा को देखते ही मुंबई में उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई



वहीं, यहां सिंपल लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है



कियारा कैजुअल अंदाज में नजर आ रही हैं



लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं



कियारा ने लाइट ब्लू कलर की रिप्ड जीन्स के साथ व्हाइट कलर का टॉप पहना हुआ है



इस लुक को उन्होंने साइड पाटेड ओपन हेयर से कंप्लीट किया



तस्वीरों को देख ये कहना सही रहेगा कि सादगी से बड़ी कोई खूबसूरती नहीं हो सकती है



फिलहाल फैंस कियारा की शादी की डेट का इंतजार कर रहे हैं