आइए जानें पहली बार करवाचौथ मानाने वाले इन बॉलीवुड कपल्स के नाम

सिद्धार्थ-कियारा ने इस साल 7 अप्रैल को शादी की थी

अपना पहला करवाचौथ मानाने कपल दिल्ली भी पहुंच चुके हैं

के एल राहुल और अथिया शेट्टी ने भी इसी साल 23 जनवरी को शादी की थी

हालांकि वर्ल्डकप में बिजी रहने के कारण दोनों का साथ में करवाचौथ मानना थोड़ा मुश्किल है

हाल ही में राघव-परिणीति ने धूम धाम से शादी की है

तो इस साल परी-राघव भी अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे

पिछले साल 4 दिसंबर को हंसिका मोटवानी ने शादी की थी

इस साल वो भी अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी

सोनाली सहगल भी पति आशीष सजनानी संग पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगी