कियारा बेशक अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं लेकिन एक वक्त में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है कियारा ने बॉलीवुड में फगली फिल्म से कदम रखा था इस फिल्म के बाद कियारा सोचती थीं कि क्या उन्हें दूसरा मौका मिलेगा लोग सोचते थे कि कियारा का सलमान खान से कनेक्शन है तो सब आसान होगा हालांकि इतना आसान कुछ भी नहीं था कियारा को जो पहले ऑडिशन के लिए नहीं मिलते थे वो फिल्म ऑफर करते हैं कियारा उस वक्त काफी छोटी थीं और उन्हें लगता था अब कुछ नहीं होगा कियारा खुद को बहुत नीचा भी महसूस करने लगी थीं कियारा न तो बाहर जाती थीं और न लोगों से मिलना चाहती थीं कियारा को इस बात का विश्वास था कि वो एक्टिंग जरूर कर सकती हैं कियारा के इस विश्वास ने उन्हें आज बॉलीवुड स्टार बना दिया है