एक साथ दिखीं गुड न्यूज को-स्टार करीना कियारा

म्यूजिकल इवेंट में अपने पति सैफ संग दिखीं करीना कपूर

कपल के साथ एक्ट्रेस की बहन करिश्मा भी मौजूद दिखीं

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इवेंट की रौनक बढ़ाते नजर आए

रॉयल लुक में अपने पति संग पहुंची कियारा की एक वीडियो भी वायरल हो रही है

फिल्म गुड न्यूज की अपनी को-स्टार करीना संग फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करती दिखीं कियारा

कियारा ने इस दौरान आइवरी फिश कट फ्लेयर्ड लहंगा पहना हुआ था

वहीं करीना कपूर रेड सिजलिंग लहंगे में नजर आईं

सिड-कियारा, करीना-सैफ और करिश्मा का पूरा ग्रुप एक साथ कैमरे में कैद हुआ है

कपूर सिस्टर्स संग नवाब सैफ ने जमकर इस दौरान पोज दिए