किली पॉल तंजानिया के एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं साउथ अफ्रीका के किली पॉल अब भारत समेत पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं 26 साल के किली ने शॉर्ट वीडियो और डांसिंग स्किल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है 9 अक्टूबर 1995 को तंजानिया में जन्में किली एक आदिवासी परिवार से हैं वो अपनी बहन के साथ लिपसिंक वीडियो बनाकर फेमस हो गए थे हिंदी में किली के वीडियो देख लोग दंग रह और उन्हें भारत से प्यार मिलने लगा आज इंस्टाग्राम पर किली के 4.6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं रिपोर्ट के मुताबिक किली पॉल की महीने की इनकम करीब 1 से 5 लाख तक है इतना ही नहीं किली कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करके भी मोटी कमाई करते हैं आज एक बड़े सोशल मीडिया स्टार होते हुए भी किली सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं