किम कार्दशियन तीन एकड़ में फैले लग्जरी बंगले में रहती हैं 3 एकड़ में फैला यह मैन्शन बेहद शानदार और आलीशान है इस हवेली में 5 बेडरूम और बड़ा सा लिविंग एरिया है जिसका इंटीरियर देखने लायक है किम के लग्जरी घर में हर सुख सुविधा मौजूद है घर में कई बड़ी पेंटिंग भी लगी हुई है जो बेहद खूबसूरत लुक दे रही है किम के घर की वॉल्स पर कई ड्राइंग्स भी लगे हुई है किम के घर में वुडेन फर्नीचर और व्हाइट कलर के सोफा सेट मौजूद है किम के घर का लिविंग एरिया बहुत बड़ा है जिसमें हर सुविधा मौजूद है किम के घर बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है जो ओपन एरिया में है किम का पर्सनल बैग और फुटवियर के लिए रूम बना हुआ है जो बहुत बड़ा है किम के घर का वाश एरिया भी काफी बड़ा है यहां लाइट वुडन टायल्स लगी है किम ने घर डेकोरेट करवाने के लिए करीब 4.8 मिलियन डॉलर खर्च किए किम का घर दिखने में बहुत बड़ा और आकर्षित है