ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स की ताजपोशी कैसे होगी 6 मई को होगी किंग चार्ल्स की ताजपोशी किंग चार्ल्स की ताजपोशी में ये रीति रिवाज होंगे फॉलो ये रीति रिवाज सैकड़ों साल पुराने हैं किंग चार्ल्स की ताजपोशी वेस्टमिन्स्टर ऐबी में होगी कैंटरबरी के आर्कबिशप कराएंगे किंग चार्ल्स की ताजपोशी ताजपोशी के दौरान 1688 में लिखी गई शपथ लेंगे किंग चार्ल्स ताजपोशी के दौरान किंग चार्ल्स को शाही ताज पहनाया जाएगा एंग्लिकन चर्च और प्रोटेस्टेंट धर्म के संरक्षण का लेना पड़ता है शपथ महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद किंग चार्ल्स बनेंगे नए महाराज