दुनिया भर में सांपों की बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती हैं इन सब में किंग कोबरा ही ऐसा सांप है जिससे हर किसी को डर लगता है आज जानते हैं कि किंग कोबरा खाने में क्या खाता है किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus hannah है Ophiophagus एक ग्रीक शब्द है इस शब्द का अर्थ है- सांप खाने वाला किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाता है इसके आहार का ज्यादातर प्रतिशत बिग स्नेक होते हैं इनका पसंदीदा आहार रैट स्नेक है यह मेंढक, मछली, चूहे भी खाता है