किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक है

यह दक्षिणी एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया में पाया जाता है

यह एकमात्र सांप है, जो घोंसला बनाता है

असल में ये सांप कोबरा प्रजाति के नहीं हैं

कोबरा वास्तव में Ophiophagus प्रजाति का सांप है

Ophiophagus का अर्थ सांपों को खाने वाली प्रजाति होता है

ये दूसरे कोबरा को मारने और खाने की क्षमता रखते हैं

इसी वजह से इन्हें किंग कोबरा कहा जाता है

इसका सिर इसके शरीर के अनुपात में लम्बा होता है

इसकी गर्दन में दो फैले हुए scales होते हैं