भारतीय इतिहास में बहुत सारे राजा, महाराजा हुए है

औरंगजेब को धार्मिक असहिष्णु बादशाह माना जाता है

कहा जाता है कि औरंगजेब जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह डरता था

जसवंत सिंह  जोधपुर के महाराजा गज सिंह के तीन पुत्रों में से एक थे

जसवंत सिंह मुगलों के अधीन थे

लेकिन औरंगजेब जैसा क्रूर शासक उनसे डरता था

डर की वजह से वह उन्हें अक्सर सुदूर लड़ाई में भेज देता था

ये हिन्दू मान्यताओं के प्रबल समर्थक और दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे

उनकी बहादूरी को देखकर औरंगजेब भी खौफ में रहता था

जसवंत सिंह युद्ध लड़ते हुए ही काबुल में शहीद हुए