किरण राव ने संदीप रेड्डी की फिल्मों कबीर सिंह और एनिमल को महिलाओं के खिलाफ बताई थीं आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव के इस कमेंट से संदीप आगबबूला हो गए थे किरण राव ने संदीप रेड्डी पर निशाना साधा था वहीं अब किरण का कहना है कि उन्होंने संदीप की फिल्म को लेकर कोई कमेंट नहीं किया किरण ने कहा कि वह किसी फिल्म की बात नहीं कर रही थीं उन्होंने कहा कि वह कुछ दिक्कतों के बारे में बात कर रही थीं किरण ने कहा कि मिस्टर वांगा ने ये क्यों मान लिया कि मैं उनकी फिल्म को लेकर बात कर रही हूं संदीप ने कहा था कि आमिर उन कुछ लोगों मे से हैं जिन्होंने खंबे जैसी खड़ी है गाने के लिए माफी मांगी किरण राव ने अब संदीप वांगा की बात का जवाब दिया है किरण ने साफतौर पर अब कहा है कि वह संदीप की फिल्मों के बारे में बात नहीं कर रही थीं