केंद्र की मोदी सरकार ने किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय वापस लिया



स्वतंत्र प्रभार के रूप में अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई मंत्रालय की जिम्मेदारी



किरेन रिजिजू को अब भू-विज्ञान मंत्रालय दिया गया है



सूत्रों की मानें तो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने में देरी है इस बदलाव की वजह



पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना चाहती है केंद्र सरकार



कानून मंत्रालय को सौंपा गया था UCC लागू कराने का जिम्मा



कानून में लगातार देरी के चलते नाराज चल रहे थे पीएम मोदी



इसी नाराजगी का खामियाजा किरेन रिजिजू को भुगतना पड़ा



राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा सांसद हैं अर्जुन राम मेघवाल



अनुसूचित जाति से आते हैं बीकानेर के छोटे से गांव शमीदेसर में जन्मे मेघवाल