भूमिका चावला 20 साल बाद दोबारा किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ काम कर रही हैं

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस सलमान के साथ खड़ी थीं

ऐसे में सबकी नजरें उन पर ही टिंकी रह गई

एक्ट्रेस 44 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी

आइए जानतें हैं एक्ट्रेस का डाइट प्लान

भूमिका सुबह उठकर सबसे पहले गुनगुना पानी आंवला और एलोवेरा जूस पीती हैं

योगा और एक्सरसाइज करने के बाद वो प्रोटीन शेक पीना पसंद करती हैं

ब्रेकफास्ट में एक्ट्रेस ओट्स म्यूस्ली या फिर फ्रूट्स लेती हैं

लंच में भूमिका घी लगी एक रोटी दाल या ब्राउन राइस खाती हैं

डिनर में एक्ट्रेस सूप या फिर वेज सलाद लेती हैं