ईद के मौके पर किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

फिल्म की कहानी दमदार नहीं है

ये एक टिपिकल सलमान खान टाइप फिल्म है जिसके लिए दबंग खान जाने जाते हैं

इस फिल्म का एक्शन बहुत बचकाना है जिसे पचा पाना मुश्किल है

फिल्म में बार बार गाने आते हैं जो पहले से परेशान दर्शको को और परेशान करते हैं

सलमान खान हर सीन में एक जैसा एक्सप्रेशन ही देते हैं

इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ सलमान के लिए देखा जा सकता है

सलमान इसमें शर्टलेस भी होते हैं और इस सीन में फैंस के पैसे वसूल हो जाते हैं

शहनाज गिल की डेब्यू फिल्म है और वो प्यारी लगी हैं

ये फिल्म देखनी है तो दिमाग घर पर रखकर जाइए नहीं तो सिरदर्द हो जाएगा

पलक तिवारी भी ठीकठाक हैं लेकिन उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है.