अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करने के लिए Kiss एक तरीका है एक स्टडी के मुताबिक, पहली किस हादसा था पुराने समय में एक-दूसरे को सूंघने का चलन था सूंघना एक तरह का अभिवादन था लोग अपनी नाक एक-दूसरे के गालों पर ले जाते थे सूंघते हुए ही इंसानों ने अचानक से एक-दूसरे को चूम लिया होगा होंठ बेहद संवेदनशील होते हैं इसलिए उन्हें ये पसंद आ गया वहीं से चुंबन का चलन शुरू हो गया चुंबन का सबसे पुराना उदाहरण भारतीय वैदिक संस्कृति में मिलता है