किसिंग डिजीज को मेडिकल भाषा में इंफेक्शियस मोनोन्युक्लीयोसिस कहा जाता है.

Image Source: Getty Images

90 फीसदी मामलों में देखा गया है कि यह बीमारी एपस्टीन बार वायरस (ईबीवी) से फैलती है.

Image Source: Pixabay

यह मनुष्य के लार में पाया जाता है.

Image Source: Getty Images

यह वायरस आमतौर पर युवाओं को प्रभावित करता है.

Image Source: Getty Images

किस करते समय लार से यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में चला जाता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है.

Image Source: Pixabay

यह वायरस ब्लड ट्रांसमिशन, झूठा खाना, खांसने और छींकने से भी फैलता है.

बीमारी होने पर 1 हफ्ते तक थकान, शरीर में दर्द और गले में दर्द के साथ बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

Image Source: Pixabay

दूसरों के साथ खाना और ड्रिंक शेयर न करें

Image Source: Pixabay

ओरल और अन्य हाइजीन का ख्याल रखें

Image Source: Pexels

आमतौर पर 1 महीने में इस बीमारी के सभी लक्षण चले जाते हैं.