किचन का सिंक जाम होने की वजह से पानी भर जाता है ऐसे आप जब भी बरतन धोती हैं तो पानी भर आता है क्योंकि कूड़ा जमा होने की वजह से पानी नहीं निकल पाता है फिर उसमें से बदबू भी आने लगती है कई बार कीड़े मकोड़े भी पैदा हो जाते हैं ब्लॉक सिंक में गरम पानी और 2 चम्मच बेकिंग सोडा... नींबू का रस मिलाकर पाइप में डालें कुछ ही देर में सिंक साफ हो जाएगा ईनो और नींबू के पानी से भी सिंक साफ हो जाता है सिंक जाम होने पर पाइप को खोल कर भी साफ किया जा सकता है