केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बाद पहली बार एक साथ स्पॉट किए गए हैं स्लाइड्स के जरिए देखें न्यू मैरिड कपल की लेटेस्ट तस्वीरें अथिया शेट्टी और केएल राहुल साथ में Izumi Bandra बांद्रा में डिनर करने पहुंचे थे अथिया और केएल राहुल इस दौरान परफेक्ट कपल गोल्स सेट करते दिखे अथिया और केएल राहुल ने पैपराजी को इस दौरान जमकर पोज दिए अथिया और केएल राहुल दोनों इस दौरान कैजुएल लुक में नजर आए केएल राहुल इस दौरान वाइफ अथिया के लिए केरिंग नेचर देखने को मिला अथिया और राहुल 23 जनवरी को फ्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे इस कपल की शादी की आए दिन नई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं अथिया शेट्टी ने शादी से पहले केएल राहुल को काफी वक्त तक डेट किया था केएल राहुल इस दौरान व्हाइट टी और डेनिम में दिखे वहीं अथिया ब्लू प्रिंटेड लूट शर्ट और लूज डेनिम पहने हुए नजर आईं