केएल राहुल ने वनडे में 2,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें ये आंकड़ा छुआ. राहुल ने 53 वनडे पारियों में 2,000 रनों का आंकड़ा छुआ. विराट कोहली ने भी वनडे की 53 पारियों में 2,000 रनों आंकड़ा छुआ था. पर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 52 पारियों में ऐसा किया था. पूर्व बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी 52 पारियों में ये कारनामा किया था. लिस्ट में शिखर धवन टॉप पर मौजूद हैं. धवन ने 48 वनडे पारियों में 2,000 रन बना लिए थे. धवन भारत के लिए वनडे में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि राहुल ने इंजरी के बाद वापसी की है.