केएल राहुल ने शानदार वापसी की.



एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक (111*) जड़ा.

उनके इस शतक ने बता दिया कि वो वनडे के परफेक्ट मिडिल ऑर्डर ऑपशन हैं.

वनडे में मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए राहुल का औसत सबसे ज़्यादा है.

इस मामले में उन्होंने कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.

नंबर 4 से 7 पर खेलते हुए राहुल ने 55.25 की औसत से रन बनाए.

कोहली लिस्ट में 50.12 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

पूर्व कप्तान एमएस धोनी 48.74 की औसत के साथ तीसरे पर.

केदार जाधव 42.09 की औसत के साथ चौथे नंबर पर हैं.

श्रेयस अय्यर 41.14 की औसत के साथ 5वें नंबर पर काबिज़ हैं.