करहल सीट, जहां से अखिलेश आजमाएंगे किस्मत

करहल विधानसभा सैफई के करीब है.

यहां मुलायम सिंह के परिवार का काफी प्रभाव है.

इस सीट पर 2007 से समाजवादी पार्टी का कब्जा है.

तीन बार से सपा के सोबरन यादव विधायक हैं.

2017 में सपा को 49.81 फीसदी वोट मिले.

करहल में कुल वोट 3.71 लाख हैं, जिसमें यादव करीब 1.44 लाख हैं.

करहल सीट बीजेपी को कभी रास नहीं आई.

यहां सिर्फ एक बार 2002 में ही बीजेपी को जीत नसीब हुई.

करहल सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा.