भारत में बिरयानी किसी परिचय की मोहताज नहीं है लगभग हर व्यक्ति इससे काफी अच्छी तरह से परिचित होगा वेज लवर्स को खासतौर पर हैदराबादी बिरयानी काफी ज्यादा लोकप्रिय है वहीं, खुशबूदार चावल, मीट, सब्जियों, मसालों से तैयार बिरयानी कई लोगों की पसंदीदा डिश है तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जहां आपको स्वाद के साथ बजट फ्रेंड यह रेस्टोरेंट कनॉट प्लेस के मोहन सिंह पैलेस में स्थित है जो कि tpo रेस्टोरेंट के नाम से मशहूर है वहीं, यहां के संचालक मनीष अरोड़ा ने बताया कि इनका ये रेस्टोरेंट 1960 से चल रहा है इनकी ये तीसरी पीढ़ी रेस्टोरेंट को चला रही है इस रेस्टोरेंट की सबसे फेमस डिश की बात करें तो वो बिरयानी है इसके अलावा यहां पर नॉनवेज के सभी डिश मिल जाएंगी जैसे की मटर चिकन, कड़ाई चिकन, चिकन कोरमा, मटन मिल जाएगा यह बिरयानी की कीमत की बात करें, तो चिकन बिरयानी 260 रुपए प्लेट मिल जाएगी