बॉलीवुड इंडस्ट्री में हार्ड कौर एक फीमेल रैपर के रुप में फेमस हैं

हार्ड कौर ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीता

लेकिन अब वो इंडस्ट्री की लाइमलाइट से काफी दूर हो चुकी हैं

किसी को नहीं पता कि ये फीमेल रैपर अब कहां हैं

इंग्लैंड से आई रैपर हार्ड कौर को बॉलीवुड फिल्मों में गाने का मौका मिला

उन्होंने अपना पहला गाना एक ग्लासी गाया, जो काफी हिट रहा

लेकिन कई विवादों में आने के कारण उनका करियर खत्म हो गया

साल 2017 के बाद हार्ड कौर की किसी को खबर नहीं है

सोशल मीडिया में भी ये रैपर लगभग गायब सी हो गई हैं

आपको बता दें कि हार्ड कौर का असली नाम तारा कौर ढिल्लों था