गर्मी के मौसम में खाने के साथ सलाद खूब खाया जाता है सलाद में अक्सर खीरा और टमाटर को रखा जाता है खीरा-टमाटर एक साथ खाने से नुकसान कर सकता है इन दोनों का कॉम्बिनेशन पेट के लिए खतरनाक होता है पाचन बिगड़ सकता है एसिडिक पीएच बैलेंस भी गड़बड़ हो सकता है दोनों बेजिटेबल एक दूसरे के अपोजिट हैं दोनों को पचने में अलग-अलग समय लगता है सिर्फ पेट ही नहीं पूरे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है गैस, ब्लोटिंग, पेट दर्द, जी मचलाना, जैसी समस्याएं होने लगती हैं.