जया किशोरी एक कथावाचक, संगीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर हैं इनकी पॉपुलैरिटी भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है उन्होंने 12 साल की उम्र में ही श्रीमद्भगवद गीता याद कर ली थी जया किशोरी की खूबसूरती के लोग कायल हैं लोग उनकी ग्लोइंग स्किन को देखकर प्रभावित हो जाते हैं ग्लोइंग स्किन की वजह किसी तरह का हेवी मेकअप या फेशियल नहीं है जया हमेशा सिंपल कपड़े पहनना पसंद करती हैं साथ ही वो काफी हेल्दी डाइट लेती हैं उन्हें न्यूड मेकअप काफी पसंद है आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हल्का काजल लगाती हैं.