यह किसी बड़े पर्यटन स्थल से कम नहीं है यह न केवल गृह जनपद के लिए खास और मशहूर है बल्कि दूर-दूर तक इसकी चर्चा है यह बहुत प्राचीन और खूबसूरत झील है इस वृहद झील के नजारे को शाम का समय इससे खूबसूरती पर और चार चांद लगा जाता है जनाब इस झील को शाम के समय तो डल झील से तुलना करें तो कोई गलत नहीं होगा शाम के समय डूबते हुए सूरज इस झील के खूबसूरती को उजागर कर जाते हैं स्थानीय निवासी तेजन साहनी बताते हैं कि यह मोती झील बहुत प्राचीन और खूबसूरत झील है मल्लाह जाति समुदाय के लोगों के लिए यह झील जीविका का बड़ा आधार है यहां अनेकों प्रकार की ताजी मछलियां मिलती हैं इस चट्टी पर मशहूर मछली बाजार भी लगती है