Katrina Kaif की फिटनेस का राज़

कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

वह कितनी भी बिजी क्यों न हों लेकिन वर्कआउट करने से नहीं चूकतीं.

खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट के साथ हेल्दी डाइट भी फॉलो करती हैं.

अपने फिटनेस रूटीन में पिलाटेस, योग, वेट ट्रेनिंग, जॉगिंग और साइक्लिंग को जरूर शामिल करती हैं.

इसके अलावा एक्ट्रेस कार्डियो, केटलबेल्स, पावरप्लेट जैसी कई और एक्सरसाइज भी करती हैं.

वह सुबह उठते ही 4 ग्लास पानी पीती हैं और मैक्रोबायोटिक फूड लेती हैं.

नाश्ते में एक्ट्रेस दलिया, एग व्हाइट और अनार का जूस लेती हैं.

डिनर में कैटरीना सूप, उबली सब्जियां और सलाद लेती हैं.

फिटनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.