सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में छाए हुए हैं हाल ही में उन्होंने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अपने डेली रूटीन पर बात की है सलमान खान के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर भाईजान पूरे दिन क्या करते हैं ऐसे में सलमान खान ने डेली रूटीन को लेकर क्या कहा आइए जानिए सलमान साढ़े पांच या छह-सात बजे तक उठ जाते हैं उठने के तुरंत बाद सलमान कॉफी पीकर वर्कआउट करते हैं जिसके बाद वो ऊपर जाकर माता पिता के साथ थोड़ा वक्त बिताते हैं तैयार होकर एक्टर तुरंत सेट पर पहुंच जाते हैं पैकअप होने तक सलमान सिर्फ सेट पर ही बैठते हैं वो अपनी वैनिटी तक भी नहीं जाते पैकअप के बाद टाइम मिले तो वो वर्कआउट कर परिवार के साथ वक्त बिताते हैं एक्टर ढाई से तीन बजे के बीच सोते हैं