ऐसा मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में होता है किसान अपनी फसल पर शराब का छिड़काव करते हैं किसान अपनी मूंग की फसल पर शराब छिड़कते हैं उनका कहना है कि इससे उपज दोगुनी हो जाएगी फसल पर किसी प्रकार के कीड़े नहीं लगेंगे उनका कहना है फसल पर कोई बुरा असर नहीं होता है उसे खाने वालों के लिए भी नुकसानदायक नहीं होता है देसी शराब में काफी मात्रा में पानी मिलाकर छिड़का जाता है उनका कहना है डायरेक्ट देसी शराब का छिड़काव करने से फसल झुलस सकती है किसानों का कहना है कीड़ों से बचने के लिए ये जुगाड़ सस्ता पड़ता है.