दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल से जुड़े कुछ ऐसे आश्‍चर्यजनक तथ्‍य हैं जिसके बारे में लोग आज भी नहीं जानते

यहां हम आपको इस खूबसूरत स्‍मारक से जुड़े कुछ ऐसे ही राज बताने जा रहे हैं जिन्‍हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे

ऐसी अफवाह है कि शाहजहां ने ताज बनाने वाले 20 हजार मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे

इसके पीछे वजह बताई जाती है कि शाहजहां चाहता था कि दोबारा कोई ताज जैसी स्‍मारक न बनवा सके

लेकिन इसकी हकीकत ये है शाहजहां ने ताज के निर्माण के बाद कारीगरों से आजीवन काम न करने का वादा लिया था

इसके बदले कारीगरों को जिंदगी भर वेतन देने का वादा किया गया था

कारीगरों के हाथों के हुनर का काम करने से रोक देने को दूसरे शब्‍दों में हाथ काटना कहा गया है

वहीं, शाहजहां ने ताज के पास 400 साले पहले मजदूरों के लिए ताजगंज नाम से बस्‍ती बसा दी थी

ताज निर्माण के समय मजदूर और आर्किटेक्‍ट यहीं रहा करते थे

कुछ मजदूरों और आ‍र्केटिक्‍ट को ताज के साथ-साथ दिल्‍ली के लाल किला निर्माण में भी लगाया गया था.