भारत में 10 रुपये का सिक्के की शुरुआत साल 2005 में की गई थी साल 2019 का 10 रुपये का सिक्का सबसे लेटेस्ट है 10 रुपये के सिक्के का मध्य भाग कॉपर और निकल और रिंग एल्युमिनियम ब्रॉन्ज का बना है 2005 में शुरू हुए सिक्के में भारत और इंडिया लिखा हुआ है और नीचे हिंदी में सत्यमेव जयते और अशोक स्तंभ का निशान बना है 2005 के सिक्के का संदेश अनेकता में एकता है साल 2008 में जारी हुए सिक्के में ऊपर के तरफ पत्ते और 10 रुपये लिखा है और पीछे में भारत इंडिया और अशोक स्तंभ बना है साल 2011 का सिक्के में रुपये का डिजाइन और नीचे 10 रुपये लिखा है. ऊपर की तरफ पुराने सिक्के की तरह पत्ते बने हैं 2019 में जारी हुए सिक्के में अनाज के चिन्ह और रुपये का डिजाइन और नीचे 10 रुपये लिखा है