छोटी इलायची महज खुशबू ही नहीं बढ़ाती बल्कि ये आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है आइए जानते हैं इसे खाने से होने वाले लाभों के बारे में खराश दूर करने में असरदार है इलायची खांसी का इलाज है इलायची मुंह के दर्दनाक छालों को दूर करने में फायदेमंद है इलायची इलायची से गैस व एसिडिटी की समस्या नहीं होती मुंह से बहुत ज्यादा बदबू आती है तो हरी इलायची चबाएं मुंह के इंफेक्शन को दूर करने में भी छोटी इलायची बेहद फायदेमंद है इलायची खाने से हिचकी भी होगी दूर.