दिल्ली में स्थित लाल क़िला ऐतिहासिक विरासतों में से एक है

इसे 12 मई 1638 में 5वें मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था

शाहजहां सहित कई मुग़ल शासकों ने क़िले पर क़रीब 200 साल तक राज किया

इसे आर्किटेक्ट और डिज़ाइनर उस्ताद अहमद लाहोरी ने डिज़ाइन किया था

2007 में इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के तौर पर चुना गया था

हम सब दिल्ली के के बारे में तो ख़ूब जानते हैं

लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में भी एक लाल क़िला है

जिसे बनने में 87 साल लगे थे

इसे मुज़फ़्फ़राबाद फ़ोर्ट, रुट्टा क़िला के नाम से भी जाना जाता है

पाकिस्तान का लाल क़िला मुज़फ़्फ़राबाद में स्थित है.