हम अपने दिन भर के सभी काम घड़ी में समय देखकर करते हैं यह आपको पता है कि एक दिन में 24 घंटे होते हैं एक घंटे में 60 मिनट होती है और एक मिनट में 60 सेकेंड होते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह सिस्टम कैसे शुरू हुआ? आखिर यह कैसे तय हुआ होगा कि एक दिन में 24 घंटे होंगे डीडब्ल्यू हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सिस्टम बेबीलॉन के लोगों ने विकसित किया रिपोर्ट के मुताबिक लोग अपने बाएं हाथ के अंगूठे से चार उंगलियों के 12 हिस्सों को गिनते थे इसके बाद, उन्होंने रात और दिन को इस 12 के आधार पर बांट दिया उस समय उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमने में 24 घंटे लेती है तब भी उन्होंने पहले से ही 12 का उपयोग किया और दिन-रात के ऐसे ही बांट लिया इससे ही दिन में 24 घंटे की गणना का आधार मिला और बाद में यह सत्यापित हुआ.