आपने कई सारी ट्रेनों के बारे में सुना होगा

लेकिन क्या आपने कभी रेलवे की 'सुपर एनाकोंडा' के बारे में सुना है

ये 3 रेलों को जोड़कर 2 किमी तक लंबी मालगाड़ी बनाई जाती है

पूरे देश में इस मालगाड़ी ने खूब चर्चाएं बटोरी है

इस ट्रेन में कई खासियत और तथ्य शामिल है

इस मालगाड़ी ने लाजकुरा से राउरकेला रूट पर पहला सफर तय किया था

120 किमी के इस सफर को मालगाड़ी ने 2 घंटे में पूरा किया था

इस ट्रेन में 6000 हॉर्स पावर के 3 इलेक्ट्रिक इंजन लगे हैं

इसमें DPCS आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है

इस ट्रेन में 15 हजार टन सामान की ढुलाई की जा सकती है.