देश में बड़े पैमाने में खेती की जाती है जहां ज्यादातर किसान गरीबी रेखा में आते हैं वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी है आपको सबसे अमीर किसानों वाले राज्य के बारे में बताते हैं मेघालय के किसान काफी अमीर माने जाते हैं यहां के किसान की मासिक आय साल 2019 में 29,348 रुपए थी उनकी आय बेहतर होने का कारण जैविक खेती है यहां की खाद घास और पत्तों को सड़ा कर बनाई जाती है यहां ज्यादातर बागवानी फसलों की खेती होती है यहां की खास फसलें कटहल, केला, संतरा, अनानास, हल्दी और अदरक हैं.